अमिताभ बच्चन के पिता हरिवंश राय बच्चन अपने समय के एक प्रसिद्ध कवी थे। जिन्होंने बहुत सारी मशहूर कविताएँ लिखी है।
अमिताभ बच्चन ने ऑल-इंडिया रेडियो में इंटरव्यू दिया था पर मोटी आवाज के कारण उसे रिजेक्ट कर दिया गया था।
अमिताभ बच्चन ने 1969 से 1973 तक लगातार 12 फ्लॉप मूवी दी थी और फिर इनके बाद उनकी पहली सुपरहिट मूवी “जंजीर” आई।
BBC News के द्वारा बिग बी अमिताभ बच्चन जी को Actor of the Millennium का नाम दे कर सन्मान किय
ा गया है।
1968 में अमिताभ बच्चन ने अपनी एक तस्वीर मूवी ऑडिशन के लिए भेजी पर उन्हें अपने लंबे कद के कारण रिजेक्ट कर दिया गया।
अमिताभ बच्चन जी अभिनेता के साथ साथ एक अच्छे गायक भी है। उन्होंने कुछ मशहूर गीतों में अपनी आवाज दी है।
बिग बी अमिताभ बच्चन ने अपने जीवन काल में कुल 14 हिन्दी फिल्म की है जिसमे उन्हों ने डबल रोल निभाया है।
इंदिरा गाँधी की सिफारिश से अमिताभ बच्चन को सुनील दत्त ने अपनी मूवी “रेशमा और शेरा” के लिए एक म्यूट रोले में लिया था ।
फिल्म “कुली” की शूटिंग के दौरान एक फाइट सिन में अमिताभ को सच में चोट लग गई थी और अस्पताल में भर्ती होना पड़ा था।
मूवी “अभिमान” अमिताभ बच्चन और उनकी धर्मपत्नी जया बच्चन की शादी के बस एक ही महीने बाद पर्दे पर आय थी।
Thick Brush Stroke
जानो करसनभाई ने साइकिल पर पाउडर बेचकर निरमा ब्रांड बनाई