क्या है संघर्ष गाथा?
संघर्ष गाथा एक ऐसी साइट है जिस पर हिंदी में मोटिवेशनल रियल लाइफ स्टोरी शेयर की जाती है. यहाँ ऐसे सफल लोगों की इंस्पिरेशनल लाइफ स्टोरी शेयर की जाती है जो व्यक्ति बहुत संघर्ष करके जीवन में आगे बैठे है. जो लोग जीवन में जीरो से हीरो बने है उन्होंने उनकी लाइफ में कैसे-कैसे संघर्ष किया है और सफलता की छोटी पर पहुंचने के लिए कैसे काम किया है वो सारि कहानी से आम लोग प्रेरणा ले कर वो भी आगे बढ़ पाए. हमारे आस-पास भी बहुत सारे लोग ऐसे सफल लोग रहते है जो संघर्ष करके आगे बढे है. बिजनेसमैन, खिलाड़ी, स्टार, मोटिवेशनल स्पीकर, ब्लॉगर, युट्यूबर या किसी ओर फील्ड से सफल व्यक्ति और कोई स्टूडेंट भी कैसे संघर्ष करके आगे बढे है उसकी रियल कहानी इस हिन्दी साइट पर रसप्रद तरीके से शेयर की जाती है. संघर्ष गाथा ब्लॉग भारत में बहुत लोकप्रिय है.
संघर्ष गाथा का उद्देश्य
संघर्ष गाथा वेबसाइट खास तौर पर स्टूडेंट्स, युवा और ऐसे लोगों के लिए है जो जीवन में बहुत आगे बढ़ना चाहते है. जो लोग सफलता पाने के लिए संघर्ष करते है और दो या तीन बार फ़ैल होते है तो निराश हो कर प्रयास करना ही छोड़ देते है, ऐसे लोगों को मोटिवेशन मिले ऐसे उद्देश्य के लिए इस साइट का उदय हुआ है. कई सारे लोग प्रयास करने के बाद निराश हो कर डिप्रेशन में आ जाते है. ऐसे लोगों को ऐसी रियल लाइफ कहानियां इस साइट पर प्रसिद्ध होती रहती है, जिससे ऐसे लोगों को मोटिवेशन मिल पाए और जीवन में आगे बढ़ पाए. निराशा से बाहर निकल कर कुछ कर दिखाए ऐसा संघर्ष गाथा वेबसाइट का उद्देश्य है. हमें पूरा विश्वाश है की हम इस उद्देश्य में खरे उतरेंगे. आपके जैसे नकारात्मक लोगों का पूरा साथ और सहकार मिलता रहे ऐसे हम उम्मीद रखते है.
मेरा परिचय
मेरा नाम है सुरेश बावरवा और मेरी योग्यता M.A., B.Ed. है. मैंने पन्द्रह साल तक शिक्षा के क्षेत्र में कार्य किया. में एक माइंड, ब्रैन और मोटिवेशनल ट्रेनर हूँ. 2012 से सफलता से ट्रेनिंग इंस्टिट्यूट चला रहा हूँ. बच्चों और टीचर्स को ट्रेनिंग देता हूँ और साथ में ऑनलाइन अर्निंग रिलेटेड ट्रेनिंग देता हूँ. में एक सफल यूट्यूब क्रिएटर भी हूँ और मुझे गूगल की ओर से दो सिल्वर प्ले बटन भी मिल चुके है. मेरी चैनल और दूसरे सोशल मीडिया पर मुझसे जुड़ने के लिए यहाँ क्लिक करें. में एक लेखक और ग़ज़लकार भी हूँ. मैंने आजतक कई सारी ग़ज़ल लिखी है और मेरे आर्टिकल न्यूज़ पेपर और मैगज़ीन में भी प्रसिद्ध होते रहते है. इस साइट पर भी लोगों को मोटीवेट करने के लिए सफल लोगों की रियल लाइफ के बारे में अभ्यास करके आपके सामने रखने का प्रयास कर रहा हूँ. मुझे आपसे पूरी उम्मीद है की आपको मेरा रियल लाइफ रिलेटेड आर्टिकल अच्छे लगेंगे.