जया किशोरी के बारे में आपने सुना ही होगा. जया किशोरी कम उम्र में ही मीरा बाई की तरह भगवान की भक्ति में लग गई थी. ऐसे ही भक्तिवान जया किशोरी के दिलचस्प व्ययक्तिगत जीवन (Jaya Kishori Biography) के बारे में जानते है. जया किशोरी (Jaya Kishori) एक कथावाचक और भजन गायिका हैं. जया किशोरी की बाते भारत के युवा भी सुनना पसंद करते है. जया किशोरी कोई साध्वी या संत नहीं है, लेकिन एक सामान्य महिला है.
जया केवल 7 साल की थीं, तब उन्होंने कोलकाता में अपने इलाके में बसंत उत्सव के दौरान सत्संग में गाना गाया था. जया किशोरी (Jaya Kishori) को आज की पेढ़ी की मीरा बाई कहलाती है. छोटी सी उम्र में इतना संघर्ष करना कोई आम बात नहीं है. जब वो 10 साल की थी तब उन्होंने अकेले “सुंदरकांड” गाया था. अपने आवाज से लोगो को प्रेरित कर लिया था. उन्होंने 20 से अधिक एल्बमों में अपनी आवाज दी और लोगोका दिल जीता है.
आधुनिक युग की किशोरी को मीरा भी कहा जाता है. जया किशोरी (Jaya Kishori) ने इसके अलावा प्रेरक वक्ता के रूप में भारत में यूथ आइकॉन के रूप में अपनी जगह बनाई है. उनको बचपन से ही भगवान कृष्ण के प्रति काफी ज्यादा लगाव हो गया था. उनकी प्रेरक स्पीच इतनी अच्छी है की वो लोगो के मन को छू लेती है. उनका पूरा नाम जया शर्मा है, परंतु बहुत ही कम उम्र में ही लोकप्रियता हासिल की है इसलिए वह जया किशोरी से जाने जाते है.
जया किशोरी (Jaya Kishori) एक ब्राह्मण परिवार से है. उन्होंने भक्ति और अध्यात्म के मार्ग पर चल कर लाखों लोगों को भक्ति का मार्ग दिखा दिया है. उन्होंने बहुत ही कम आयु में अपनी मधुरवाणी से करोड़ों लोगों को आकर्षित किया हैं. जया किशोरी जी का मन बचपन से ही भगवान की भक्ति करने में लग गया था. उनके घर में शुरू से ही भक्तिमय माहौल होने से उनमे भगवान की कथा और भजनों में दिखाई देने लगी. उनको योग करना बहुत पसंद है और वह योग के प्रति लोगों को जागरूक करती रहती हैं.
Table of Contents
Jaya Kishori Biography:
जया किशोरी जी का वास्तविक नाम:
जया किशोरी जी का वास्तविक नाम जया शर्मा है.
जया किशोरी उपनाम नाम:
जया किशोरी जी का उपनाम है आधुनिक युग की मीरा.
जया किशोरी का व्यवसाय:
संगीत कलाकार और आध्यात्मिक वक्ता.
Jaya Kishori Body Structure:
जया किशोरी की लम्बाई:
से० मी०- 165
मी०- 1.65
फीट इन्च- 5’ 5”
जया किशोरी का आँखों का रंग:
काला
जया किशोरी बालों का रंग:
काला
Jaya Kishori Personal Life:
जया किशोरी की जन्मतिथि:
13 जुलाई 1995 (गुरुवार)
जया किशोरी की आयु (2023 के अनुसार):
28 वर्ष
जयाजी का जन्मस्थान:
राजस्थान के सुजानगढ़.
किशोरी जी की राशि:
कर्क है.
जयाजी की राष्ट्रीयता:
भारतीय
जया किशोरी का गृहनगर:
कोलकाता, पश्चिम बंगाल.
जया किशोरी जी का धर्म:
हिन्दू
जया किशोरी जी की जाति:
गौर ब्राह्मण
जया किशोरी का आहार:
शुद्ध शाकाहारी.
जया किशोरी का पता:
बालाजी गंगा कॉम्प्लेक्स 105 डी बिधान नगर रोड, उल्टाडांगा बिधान नगर रेलवे स्टेशन के पास, कोलकाता – 700067
Jaya Kishori Education:
जया किशोरी जी की स्कूल/विद्यालय:
- श्री शिक्षायतन कॉलेज, कोलकाता
- महादेवी बिड़ला विश्व अकादमी, कोलकाता
जया किशोरी की शैक्षिक योग्यता:
कॉमर्स में स्नातक
Jaya Kishori Relationship:
जया किशोरी के पिता का नाम:
शिव शंकर शर्मा.
जया किशोरी के माता का नाम:
सोनिया शर्मा.
जया किशोरी की बहन का नाम:
चेतना शर्मा.
जया किशोरी की वैवाहिक स्थिति:
अविवाहित.
Jaya Kishori Favorite Things:
जया किशोरी के पसंदीदा संगीतकार:
आशा भोसले.
जया किशोरी के पसंदीदा राजनेता:
नरेन्द्र मोदी और सुषमा स्वराज.
जया किशोरी के शौक/अभिरुचि:
गाना गाना, किताबें पढ़ना, और संगीत सुनना.
जया किशोरी का मनपसंद खेल:
क्रिकेट
जया किशोरी का मनपसंद स्थान:
गोवा, लंदन और दुबई.
जया किशोरी का रंग:
गुलाबी और लाल.
जया किशोरी खाना:
भारतीय घरेलू भोजन.
Jaya Kishori Instagram:
@jayakishori
Motivational speech of Jaya Kishori:
“किसी ने कहा अच्छे कर्म करो तो स्वर्ग मिलेगा, मै कहती हूँ, माँ बाप की सेवा करो धरती ही स्वर्ग बन जायेगी.”
Jaya Kishori Biography in Hindi
“हर ठोकर की यह चेतावनी है कि अब संभल जाओ.”
“कभी भी अपनी तुलना किसी से ना करें,
सबका जीवन अलग है,
कठिनाइयां अलग हैं,
राह अलग है.”
“ऐसी शिक्षा किस काम की जो आपसे आपकी सरलता छीन ले.”
“अगर खुश रहना है तो यह ध्यान रखें कि,
किसी को समझे बिना कभी भी कोई उम्मीद न करें,
चाहे वह आप खुद क्यों न हों.”
Jaya Kishori Popular Bhajan:
मीठे रस से भरीयो रे,
राधा रानी लागे,
राधा रानी लागे ।
मने कारो कारो,
यमुना जी रो पानी लागे ।
जया किशोरी जी का यह भजन लोगो को खूब पसंद आया था. यह भजन कृष्ण और राधा जी का है। उसका आवाज़ की इतना मधुर है की लोगो के दिल को चाह जाता है. इतना ही नहीं उन्होंने कही ज्यादा भजन गाए है.
FAQs Related Jaya Kishori Biography:
जया किशोरी जी का वास्तविक नाम क्या है?
जया किशोरी जी का वास्तविक नाम जया शर्मा है.
जया किशोरी जी द्वारा कौन- कौनसी कथाएँ सुनाई जाती हैं ?
”नानी बाई का मायरो”, ”नरसी का भात”, भगवत गीता, सुन्दरकाण्ड आदि की कथाएं सुनाई जाती है.
भारत का नंबर वन कथावाचक कौन है?
जगद्गुरु स्वामी रामभद्राचार्य जी है.
जया किशोरी की जन्मतिथि क्या है?
13 जुलाई 1995 राजस्थान के सुजानगढ़ में.
देवकीनंदन की भागवत फीस कितनी है?
देवकीनंदन कथा करने की फीस 10 से 12 लाख लेते हैं.