Zero to hero बन गए हॉट चाई वाला अरशद खान, हॉट सब्जीवाली कुसुम श्रेष्ठ, रानू मंडल और ढिंचक पूजा का नाम जरूर से सुना होगा. क्यों नहीं? रात ही रात इन लोगों पर भगवान की बहुत बड़ी कृपा हो गई है! कल तक इनमें से किसीको कोई जनता तक नहीं था और आज हर दिन हजारों लोग इनके बारे में सर्च करते है. कहते हैं कि किस्मत बदलने में देर नहीं लगती. भगवान जब भी देता है छप्पर फाड़ के देता है. आज मिलते है अरशद खान, कुसुम श्रेष्ठा, रानू मंडल और ढिंचक पूजा से, जो जीरो से अचानक हीरो बन गए! जिनकी किस्मत रातों-रात बदल गई.
रातों-रात इन लोगों को सेलिब्रिटी बनाया गया. इन लोगों को देखकर हर कोई बोलने लगा काश मेरी भी किस्मत ऐसी होती! और यह सब हुआ किसीके वीडियो वायरल होने से, किसके फोटो वायरल होने से तो किसीके गीत वायरल होने से. आप इन चारों के बारे में यह जानने को बेताब होंगे की अचानक सेलेब्रिटी बनने के बाद आखिर ये सब कर क्या रहे है!? आज ही इतने लोकप्रिय है!? तो चलो बताता हूँ एक के बाद एक सेलिब्रिटी के बारे में जो आपको बहुत ही पसंद आएगा.
Table of Contents
हॉट चाई वाला अरशद खान: (Zero to Hero Arshad Khan Chai Wala)
भारत के एक चाय वाले की किश्मत चमक गई औ.र देश का प्रधानमंत्री बन गया! यह बात तो सब अच्छे से जानते है. आज में ऐसे ही पाकिस्तान के दूसरे चाय वाले की बात बताने वाला हूँ, जिनकी किस्मत भी रातो-रात चमक गई. एक गरीब चायवाला हर रोज चाय बनाकर और बेचकर अपनी जिंदगी जी रहा था. उनको ना कभी सोचा था की वह सेलेब्रिटी बनेगा, ना ही लोग उसे पहचाने. वह चाय वाले का नाम है अरशद खान. अचानक 2016 में सोशल मीडिया पर अरशद खान की कुछ फोटो जमकर वायरल हुई. तस्वीर में दिखाते हुए अरशद खान की नीली आंखें और उनके हैंडसम लुक के बहुत से लोग दीवाने हो गए.
उनकी ये तस्वीरें वायरल होने लगी और इस वजह से यह रातों-रात पॉपुलर हो गए. इनकी फोटो सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल हुई. इनको लोग हॉट चायवाला और पाकिस्तानी चायवाला के नाम से पहचानने लगे. फिर क्या! अरशद खान एक आम चाय वाले से एक जानी-मानी सेलिब्रिटी बन गई. लोग गूगल में अरशद चाय वाला, अरशद खान चाय वाला, हॉट चाय वाला से सर्च करने लगे. यूट्यूब क्रिएटर भी अरशद खान के वीडियो बनाने लग गए. मतलब, पुरे सोशल मीडिया प्लेर्फोर्म पर चायवाला अरशद खान छा गया.
अरशद खान की वर्तमान स्थिति: (Current Status of Arshad Khan)
चाय बेच कर रोज के 100 से 300 रूपये कमाने वाला व्यक्ति सोशल मीडिया पर वायरल होने की वजह से अब लाखों में कमा रहे हैं! अब वह अपने देश पाकिस्तान में रहते हैं और चाय बेचने की जगह वह मॉडलिंग कर रहा है. अरशद खान चाय वाला की जगह एक प्रसिद्ध मॉडल बन चूका है. लोग उनके ऑटोग्राफ और फोटोग्राफ के लिए इंतजार करते है.
FAQs Related From Zero to Hero:
क्या हॉट चायवाला अरशद खान की शादी हो चुकी है?
फिलहाल हॉट चायवाला अरशद खान की शादी नहीं हुई है और वह अनमैरिड (unmarried) है.
अरशद खान चाय वाला फिलहाल कहां है?
इतनी लोकप्रियता पाने के बाद अरशद खान ने पाकिस्तान में अपनी एक चाय की दुकान खोली ली है.
अरशद खान कहां पर रहते हैं?
अरशद खान अभी पाकिस्तान में इस्लामाबाद शहर में रहते हैं और वही उनकी चाई की शॉप है.
प्लेटफार्म बेगर से सिंगर बनी रानू मंडल: (Ranu Mandal)
यह नाम आपने बहुत बार सुना होगा. रानू मंडल की आवाज पहले से ही बहुत अच्छी थी. रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर 5-10 की चाय के लिए और एक-दो रोटी के लिए रानू मंडल गाना गाती थी. गीत अच्छा लगने पर लोग उसे 5-10 रूपये देते थे और उनका गुजरा होता था. कभी कोई उसे धुत्कारते भी थे. पर एक बार लता मंगेशकर जी का एक हिंदी फिल्म का मधुर गीत “एक प्यार का नगमा है; दो पल की जवानी है, जिंदगी ओर कुछ भी नहीं तेरी मेरी कहानी है.” गाते हुए किसी ने उसका वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया और रानू मंडल रातों-रात पॉपुलर हो गई!
लोग इनकी आवाज की तुलना लता मंगेशकर जी से करने लगे! आज रानू मंडल ऐश और आराम की जिंदगी जी रही है. उसने कभी ख्वाब में भी नहीं सोचा होगा की एक दिन वह जानीमानी सेलिब्रिटी बन जाएगी. लोग उनके साथ फोटो खिंचवाने के लिए उत्साह दिखाएंगे. ये सब उपरवाले की की कृपा है!
रानू मंडल की वर्तमान स्थिति: (Current Status of Ranu Mandal)
रानू मंडल का वायरल वीडियो जब लोकप्रिय सिंगर हिमेश रेशमिया ने देखा तो वह उनसे प्रभावित हुए. हिमेश रेशमिया ने जब रानू मंडल की आवाज सुनी तब उनसे रहा नहीं गया और उन्होंने रानू मंडल जी से मिलकर उन्हें प्रोत्साहित किया. जाने-माने सिंगर हिमेश रेशमिया ने खुद रानू मंडल को प्रमोट किया है. हिमेश रेशमिया जी ने रानू मंडल को अपने एक एल्बम में गाने का मौका दिया. सलमान खान जैसे बड़े सितारे ने रानू मंडल को बहुत सारे गिफ्ट भी दिए. हाल रानू एक लोकप्रिय सेलिब्रिटी की तरह लाइफ बिता रही है.
FAQs:
क्या रानू मंडल की शादी हो चुकी है?
हाँ, रानू मंडल ने शादी की थी, लेकिन वीडियो वायरल हुआ तब वह अकेली रहती थी.
क्या रानू मंडल को संतान है?
हाँ, एक लड़की है, जो उनसे बिछड़ गई थी, लेकिन वीडियो वायरल होने के बाद उनका पुनःमिलन हुआ था.
रानू मंडल हर महीने कितना कमाती है?
रानू मंडल हर महीने 600000 से 700000 रुपये कमाती है.
रानू मंडल की अभी उम्र क्या है?
रानू मंडल की अभी उम्र 60 वर्ष है.
रानू मंडल का जन्म कब और कहां हुआ था?
कृष्णानगर नादिया पश्चिम बंगाल भारत में रानू मंडल का जन्म हुआ है और उनका जन्म दिवस 5 नवंबर 1960 है.
हॉट सब्जी वाली कुसुम श्रेष्ठ: (Hot Sabji Wali Kusum Shrestha)
क्या कोई सब्जी बेचने वाली व्यक्ति ने कभी सोचा होता है की वह एक दिन सोशल मीडिया पर छ जाएगी और रात ही रात एक सेलिब्रिटी बन जाएगी! तस्वीर में आप देख सकते हैं एक हॉट लड़की जो मार्केट में सब्जी भेच रही है. यह लड़की नेपाल की रहने वाली हैं. इतनी खूबसूरत लड़की को सब्जी बेचते देख कर लोगों को अपनी आँखों पर विश्वास नहीं हुआ! किसीने उसकी फोटो ले कर सोशल मीडिया पर अपलोड किया. देखते ही देखते यह हॉट सब्जी वाली लड़की के फोटो वायरल हो गए और खुद एक सेलिब्रिटी बन गई.
कुसुम श्रेष्ठ की वर्तमान स्थिति: (Current Status of Kusum Shrestha)
कुसुम श्रेष्ठा कुछ समय तक ही पॉपुलर रही. नेपाल में उनको कोई ऐसा प्लेटफार्म नहीं मिला और ना ही कोई सपोर्ट करने वाला मिला. थोड़े दिन तक वह सेलिब्रिटी बन गई, बाद में उनकी पॉपुलर रेट समय के साथ कम होती गई. आज भी कुसुम श्रेष्ट सब्जी बेच रही है. अगर मॉडलिंग या कुछ ओर काम की ऑफर मिलेगी तो वह करने के लिए तैयार है.
FAQs:
कुसुम श्रेष्ठ की उम्र कितनी है?
कुसुम श्रेष्ठ की उम्र अभी 22 साल है.
कुसुम श्रेष्ठ की शादी हो चुकी है?
हाँ, उनकी शादी हो चुकी है.
बुरी तरह से प्रसिद्ध यूटूबर ढिंचक पूजा: (Badly Famous YouTuber Dhinchak Pooja)
आपने ऐसे लोगों के बारे में कई बार सुना होगा जो लोग अपने अच्छे आवाज के कारण मशहूर होते हैं. जैसे की लता दीदी यानि कोकिलकंठी लता मंगेशकर, अलका याग्निक इत्यादि. पर हमारे भारत में एक ऐसी यूट्यूबर सिंगर है जो अपने बेसुरे आवाज के कारण फेमस हो गई! जी हाँ, सही सोचा आपने. वह यूटूबर है ढिंचक पूजा. इसका असली नाम पूजा जैन है पर यह यूट्यूब पर ढिंचैक पूजा के नाम से मशहूर है! उनकी चैनल का नाम भी ढिंचक पूजा है. उनके इसी बेसुरे आवाज के कारण वह बहुत पॉपुलर हुई और उनको बिग बॉस शो मे भी आमंत्रित किया गया था.
उन्होंने बिग बॉस सीजन 11 में अच्छी तरह से लोगों का एंटरटेन किया था. अब बिग बॉक्स मैं आने के बाद वो किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं रही और उनके करियर को नई दिशा मिल गई है. उनकी यूट्यूब चैनल पर अभी सिर्फ 51 वीडियो ही है, फिर भी बहुत सारे सब्सक्राइबर्स है. चार साल पहले सेल्फी मैंने लेली आज सॉन्ग वायरल हुआ था. ना कोई ढंग का म्यूजिक, ना कोई सुर, ना कोई ताल, फिर भी इस सॉन्ग को मिलियंस व्यूज मिले थे और वह रातो-रात बन गई स्टार!
ढिंचक पूजा की वर्तमान स्थिति: (Current Status of Dhinchak Pooja)
वर्तमान में ढिंचक पूजा किसी सेलिब्रिटी से कम नहीं है. वह अपने यूट्यूब चैनल से 400000 से 500000 रूपये हर महीना कमाती है! कभी कभी ऐसा बेसुरा गाना गा कर उनकी चैनल पर वीडियो अपलोड कर देती है और लाखों व्यूज मिल जाते है. कभी कभी किश्मत भी गजब का खेल खेल लेता है.
FAQs:
क्या ढिंचैक पूजा की शादी हो चुकी है?
ढिंचैक पूजा की अभीतक शादी नहीं हुई है.
ढिंचैक पूजा की उम्र और उसका जन्म दिवस क्या है?
ढिंचैक पूजा की उम्र 27 साल है और उसका जन्मदिवस 28 दिसंबर 1993 हैं.
ढिंचक पूजा के यूट्यूब चैनल पर टोटल व्यूज कितने हैं?
ढिंचक पूजा के यूट्यूब चैनल पर टोटल व्यूज 3 मिलियन से भी ज्यादा है.
क्या ढिंचक पूजा का कोई बॉय फ्रेंड है?
जी हाँ, जिसे आप उसके सॉन्ग के वीडियो में देख सकते हो.