DMart के मालिक Radhakishan Damani की सफलता की कहानी

DMart का मालिक राधाकिशन दामाणी (Radhakishan Damani) की सफलता की प्रेरणादायक कहानी जो विश्व के 100 धनिक व्यक्ति के लिस्ट में सामिल हुए हैं। राधाकिशन दामाणी, जिसने सिर्फ बारहवीं कक्षा तक पढाई की है, जिसने सिर्फ 5,000 रुपये से बिज़नेस की शुरुआत की थी और आज उनकी कुल संपत्ति (Radhakishan Damani Net Worth) 1.42 लाख करोड़ रुपये है। लाइमलाइट से काफी दूर रहने वाले इस छोटे से बड़े बिजनेसमैन बनने वाले व्यक्ति का नाम है राधाकिशन दामाणी. आइये जानते है उनके व्यक्तिगत जीवन से जुडी कुछ रोचक और रसप्रद बातें (Inspirational Success Story) जो सबको प्रेरित करेगी.

राधाकिशन दामाणी (Radhakishan Damani) की जर्नी एक स्टोर से कहां पहुंचे:

आपको पता ही है की महिलाओ के लिए ग्रोसरी खरीदने की पहली पसंद होती है डी’मार्ट! महिलाओ की नहीं पर कम दाम में ग्रोसरी खरीदने के लिए आप और में भी डी’मार्ट रिटेल स्टोर से खरीदना पसंद करते है। क्या आपको पता है की डी’मार्ट रिटेल स्टोर की शुरुआत कब और कहा हुई थी? डी’मार्ट की शुरुआत 2002 की साल में मुंबई के पवई इलाके से सिर्फ एक स्टोर से हुई थी। आज कंपनी के देशभर में 238 स्टोर हैं।

राधाकिशन दामाणी (Radhakishan Damani) का दुनिया के धनवानों में स्थान:

ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स में दुनिया के जितने टॉप लेवल के पैसेदार व्यक्ति होती है उसकी लिस्ट जारी करती है। पिछली बार जारी की 100 धनवान लोगों की सूचि में भारत के राधाकिशन दामाणी यानी RK Damani का नाम भी शामिल है। हमारे लिए यह गर्व की बात है। ब्लूमबर्ग बिलियनेयर्स इंडेक्स के अनुसार डी’मार्ट का मालिक राधाकिशन दामाणी वर्तमान में दुनिया के 100 अमीर व्यक्ति (top 100 richest man in the world) में से 98 वें सबसे अमीर व्यक्ति हैं।

राधाकिशन दामानी (Radhakishan Damani) का इन्वेस्टमेंट मंत्र (How to Invest):

सफल व्यक्ति क्यों और कैसे सफल हो पाए वह अगर हम जान लें, तो हम भी उसके रस्ते चल कर सफलता को पा सकते है। राधाकिशन दामाणी का इन्वेस्टमेंट का मंत्र है “कम रेट में अच्छी कंपनी के शेयर खरीदना और पांच से दस साल तक राह देखना।” अगर हम भी इस मंत्र को अपनाये तो हम भी सफल हो सकते है।

राधाकिशन दामाणी ने कैसे की शेयर ट्रेडिंग (Stock Trading) की शुरुआत की:

1985-86 में अपने पिता शिवकिशन दामाणी का अवसान हुआ। उनकी मृत्यु के बाद, राधाकिशन जी ने घाटे में चल रहे बॉल बेयरिंग के व्यवसाय को बंद कर दिया। राधाकिशन जी के पिता एक स्टॉकब्रोकर थे, इसीलिए उन्हें बचपन से ही शेयर बाजार की थोड़ी बहुत समझ थी। उनके भाई गोपीकिशन दामाणी के साथ मिलकर उन्होंने शेयर बाजार पर फोकस किया। शुरुआत में सिर्फ 5,000 रुपये से निवेश करना शुरू किया और आज वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की सूची में 98वें स्थान पर है।

top-100-richest-man-in-the-world

यर मार्केट में कैसे शुरू किया निवेश:

1995 एक निवेशक के तौर पर दामाणी के लिए एक अच्छा साल रहा। उस वक्त जब अन्य निवेशक सरकारी बैंकों में निवेश कर रहे थे, तब दामानी ने सस्ते वैल्यूएशन वाली कंपनी में निवेश करके लॉन्ग टर्म स्टे करने का फॉर्मूला अपनाते हुए एचडीएफसी बैंक के आईपीओ में निवेश किया। इससे उन्हें बहुत अच्छा मुनाफा हुआ। उनके पास ज्यादा निवेश करने के लिया ज्यादा फण्ड नहीं होने की वजह से भी शायद कम वैल्यू वाले शेयर्स में निवेश किया होगा, लेकिन उनकी वह फोरमका काम कर गई।

माना जाता है की हर्षद मेहता के घोटाले के बाद दामाणी ने भारी मुनाफा कमाया था। उन्होंने 1992 के हर्षद मेहता कांड को भी देखा है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, आरडी ने उस वक्त कहा था कि अगर हर्षद मेहता अपनी लंबी पोजीशन सात दिन ओर रखते तो मुझे कटोरा ले कर सड़क भीख मांगने का समय आ सकता था। उन्होंने ऐसा इसलिए कहा क्योंकि हर्षद मेहता शेयर बाजार में रैली पर सट्टा लगा रहे थे, जबकि दामाणी बाजार में गिरावट पर सट्टा लगा रहे थे। हालांकि घोटाला सामने आते ही बाजार चरमरा गया, जिससे दमानी को भारी मुनाफा हुआ और कंगाल होने से बच गए।

d-mart-owner-net-worth

कब खुला पहला DMart स्टोर:

1999 में उन्होंने नेरुल, नवी मुंबई में अपनी खुद की फ्रेंचाइजी शुरू की, हालांकि दामाणी यह मॉडल पसंद नहीं आया। आगे बढ़ते हुए 2002 में उन्होंने मुंबई के पवई इलाके में पहला डी-मार्ट स्टोर खोला। तब से लेकर आज दिन तक कंपनी के अब देशभर में कुल 238 स्टोर हैं। भारत में कोई ऐसा शहर नहीं होगा जहा डी’मार्ट का स्टोर न हो। लोगो के लिए डी’मार्ट सस्ती खरीदी के लिए पहली पसंद है।

DMart Store की सफलता का फार्मूला:

DMart के सक्सेस फॉर्मूले की बात करें तो कंपनी ने मार्जिन के बजाय वॉल्यूम पर ज्यादा जोर दिया। सफलता की कुंजी यह है कि कंपनी अपने सप्लायर को 7-10 दिनों में भुगतान करती है। जबकि इसी सेगमेंट की अन्य कंपनियां सप्लायर को 20-30 दिनों में भुगतान करती हैं। खास बात यह है कि कंपनी जहां भी अपने स्टोर शुरू करती है, स्टोर डी-मार्ट के खुद के ही होते हैं, यानी कंपनी स्टोर्स को किराए पर नहीं रखती है।

inspirational-success-story

राधाकिशन दामाणी (Radhakishan Damani) के बारे में कुछ रोचक बातें:

  • राधाकिशन दामाणी को लोग आरडी के नाम से भी पहचानते है।
  • राधाकिशन दामानी का जन्म 1954 में राजस्थान के बीकानेर में साधारण  मारवाड़ी परिवार में हुआ था।
  • बीकानेर में सिंगल कमरे के फ्लैट में बचपन बीता कर बड़े हुए। एक कमरे के फ्लैट में उनका पूरा परिवार रहते थे.सिंगल कमरे के फ्लैट में बचपन बीता कर बड़े हुए, इस साल मुंबई में 1001 करोड़ की प्रॉपर्टी खरीदी है।
  • मुंबई यूनिवर्सिटी में कॉमर्स का अभ्यास शुरू किया, लेकिन पहले साल में ही अभ्यास छोड़ दिया।
  • उनके पिताजी बॉल बैरिंग का बिज़नेस करते थे. पिताश्री के अवसान के बाद बॉल बैरिंग का बिज़नेस छोड़ दिया।
  • 1986 में भाई के साथ शेयर बाजार में एन्ट्री की और ब्रोकर और इन्वेस्टर बन गए।
  • 1990 के बाद हर्षद मेहता कौभांड बाहर आने के बाद शार्ट सेल्लिंग में जब्बरदस्त कमाई की।
  • 1991 में नवी मुंबई में अपना बाजार की फ्रेंचाइजी शुरू की जिसमे सफलता नहीं मिल पाई।
  • 2000 की साल में शेयर बाजार में ट्रेडिंग को अलविदा कहा।
  • 2002  की साल में मुंबई के पवई एरिया में डी-मार्ट का पहला स्टोर ओपन किया।
  • 2017 में डी-मार्ट की पैरेंट कंपनी एवेन्यू सुपरमार्ट का आईपीओ आया और एक्सचेंज पर लिस्टिंग हुई।
  • 2021 में उसने मुंबई के मलबार हिल्स एरिया में 1001 करोड़ का घर ख़रीदा जो मुंबई की सबसे महँगी प्रॉपर्टी में से एक है। कहां एक कमरे का फ्लैट और कहा 1001 करोड़ का घर!
  • भारत के 11 राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश में डी-मार्ट के 238 स्टोर्स है।
  • डी-मार्ट के शेयर से सिर्फ चार साल में बारह गुना मुनाफा हुआ।
  • 2017 में डी-मार्ट की मार्केट कैपिटल 39000 करोड़ रुपये थी, चार साल में यानी 2021 में मार्केट कैपिटल छे गुना यानी 2.37 लाख करोड़ हो चुकी है।
  • राधाकृष्ण दामाणी ने पीएम केयर फंड में 100 करोड़ रुपये का दान दिया।
  • कोरोना के समय अलग-अलग राज्यों को 55 करोड़ की सहायता की।
  • राधाकिशन दामनी शुद्ध शाकाहारी है। अंडा और मांस से दूर रहते है.
  • हर साल कुम्भ मेले में गंगा में नहाने जाते है।
  • खाना खाने के बाद चर्च गेट विस्तार में एक इंडस्ट्रीज के पास एक छोटी सी दुकान पर साधारण व्यक्ति की तरह पान खाने जाते है।
  • दिन की शुरुआत में उनको लेकर कोई समस्या ना हो इसी वजह से वो रोज वाइट कपड़े पहनते है और इसलिए लोग उसे मिस्टर व्हाइट एंड व्हाइट कह कर बुलाते है।
  • बिग बुल राकेश झुनझुनवाला उनके इन्वेस्टमेंट गुरु है।
  • उनकी रिटेल चैन कंपनी डी-मार्ट सफल होने की वजह से उनको रिटेल किंग भी कहा जाता है।
  • वह डी-मार्ट के आईपीओ शो में खुद नहीं गए थे, लेकिन उनके जूनियर अधिकारियों को भेज दिए थे।

FAQs:

राधाकिशन दामानी भारत में कितने नंबर का धनवान है?

राधाकिशन दामानी भारत में चौथे नंबर का धनवान है

राधाकिशन दामानी एशिया में कौन से नंबर का धनवान है?

राधाकिशन दामानी एशिया में पांचवें नंबर का धनवान है

दुनिया का पहले नंबर का धनवान कौन है?

अमेज़न का मालिक Jeff Bezos दुनिया का पहले नंबर का धनवान व्यक्ति है.

Leave a Reply