सिर्फ 18 महीने में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन बना देने वाले सुधांशु मनी की जीवन कहानी

वंदे भारत एक्सप्रेस का नाम आपने सुना ही होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express Train) एक मात्रा ऐसी ट्रेन है जिसे भारत द्वारा पहली बार लॉन्च की गई है. वंदे भारत एक्सप्रेस किसने बनाई और कैसे बनाई सायद आपको मालूम नहीं होगा. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन चलाने वाली भारत की पहेली महिला सुरेखा यादव है, पर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन किसने बनाया आप जानते है? सिर्फ १८ महीने में ही यह ट्रेन बनाने वाला व्यक्ति है सुधांशु मनी. आज जानते है की सुधांशु मनी (Sudhanshu Mani) आखिर कौन है और उसने ट्रैन क्यों बनाई? चलो जानते है.

sudhanshu-mani
Sudhanshu Mani

Who is Sudhanshu Mani?

सुधांशु मनी (Sudhanshu Mani) भारत में पहेली बुलेट ट्रेन बनाने वाले पहले इंसान है. जिन्होंने वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन (Vande Bharat Express Train) बनाया है. सुधांशु मनी को वंदे भारत एक्सप्रेस का पिता माना गया है. जिन्होंने  रिटायरमेंट के बाद भी 18 महीने में अपने टीम के साथ मिलकर वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रैन का निर्माण किया है. वंदे भारत का निर्माण चेन्नई में ICF से किया गया है. सुधांशु मनी ने आखिरी समय से पहले बड़ा फैसला लिया और भारत देश को T-18 का तोहफा दिया.

Biography of Sudhanshu Mani:

सुधांशु मनी का जन्म 1 दिसंबर 1958 को उत्तर प्रदेश के लखनऊ में हुआ था. उनका उपनाम सुधांशु है. वह एक मैकेनिकल इंजीनियर है. सुधांशु मनी की उम्र 64 साल है. वह मात्र 18 महीने में वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का निर्माण करने के लिए जाने जाते है.

Education of Sudhanshu Mani:

सुधांशु ने अपनी पढ़ाई साल 1975 में कानपुर से IIT से इलेक्ट्रीशियन इंजीनियर की पढ़ाई की है. बाद में उन्होंने मैकेनिकल इंजीनियर से पढाई की. फिर वह 1976 में भारतीय रेलवे में जमालपुर संस्थान में जुड़ गए.

Posting from ICF to Chennai in 2016:

वंदे भारत का निर्माण ICF से चेन्नई में किया गया है. उनकी टीम ने मैन्युफैक्चरिंग, डिजाइन, रोल-आउट और इंजीनियरिंग जैसे अधिक काम पुरे किए गए है. धांशु मनी को इंटीग्रल कोच फैक्ट्री 2016 में जनरल मैनेजर का पद सौपा गया. मात्र 18 महीने में उसने और उनकी टीम ने T-18 का निर्माण किया. वंदे भारत ट्रेन की टेक्नोलॉजी स्वदेशी रूप से की गई है.

Meeting of Railway Minister by Prime Minister Modi:

भारतीय रेलवे में अक्सर कोई दुर्घटना होती रहती है. इसमें कई लोगो की जान भी गई है. मोदी जी और रेलवे मंत्री की बैठक द्वारा चर्चा हुई की कोई ऐसी ट्रेन बनाए जिससे किसको कोई मुश्केली ना हो और कोई दुर्घटना ना सर्जे. भारतीय रेलवे मंत्री ने अपनी पूरी टीम को बुलाया और यह ट्रेन यानि के वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) का निर्माण मात्र 18 महीने में सुधांशु मनी साहेब ने किया. इस ट्रेन का उद्घाटन प्रधानमंत्री मोदी द्वारा किया गया.

Special Features of Vande Bharat Train:

वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन की गति 160 km है. यह ट्रेन को T-18 के नाम से भी जाना जाता है. यह ट्रेन भारत की सबसे अधिक तेज दौड़ने वाली ट्रेन है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande Bharat Express Train) की गति 160 km है. वंदे भारत निर्माण  ICF के  कोच फैक्ट्री  में तैयार किया गया है. ट्रैन की खुर्सी को 180 डिग्री से रोटेट किया गया है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन में ऑटोमेटिक दरवाजे, पूरी ट्रेन में AC की सुविधा और वातानुकूलित खुर्सी और खिड़की है. जिसे आप 180 डिग्री तक खुर्सी को मुड़ा सकते है. इसमें WIFI की भी सुविधा पाई जाती है.

यह ट्रेन में दो क्लास है. एग्जीक्यूटिव और इकॉनमी. इसमें दरवाजे ऑटोमेटिक खुल जाते है. वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन (Vande BHarat Express Train) में टिकिट के साथ ही खाने की भी सुविधाएं पाई जाती है. इसमें GPS की भी सुविधाएं है. GPS की मदद से जो भी स्टेशन आता है वो तुरंत आपको सूचनाएं देंगे. इस ट्रेन में जैव-वैक्यूम शौचालय भी है. जिसे स्वच्छता की कोई भी समस्या ना हो. इसमें 16 डिब्बे में स्मार्ट टेक्नोलॉजी दयारा कैमरा भी है. ट्रैन पूरी तरह से रुक नहीं जाती तब तक दरवाजे नहीं खुलेंगे. इस ट्रेन से जब ड्राइवर ट्रेन चलाते है तब आप भी इसे देख सकते है.

Vande Bharat Express Train Route:

भारत एक्सप्रेस ट्रेन का रूट (Vande Bharat Express Train Rout) इस प्रकार है. इसे देख कर आप अपनी यात्रा तय कर सकते है.

  • Train No: 22435
  • From/To: Varanasi – New Delhi
  • Train No: 22436
  • To/From: New Delhi – Varanasi
  • Train No: 22301
  • From/To: Howrah-New Jalpaiguri
  • Train No: 22302
  • To/From: New Jalpaiguri Junction – Howrah
  • Train No: 22447
  • From/To: New Delhi – Amb Andaura
  • Train No: 22448
  • To/From: Amb Andaura – New Delhi
  • Train No: 22439
  • From/To: New Delhi – SMVD KATRA
  • Train No: 22440
  • To/From: SMVD KATRA -New Delhi
  • Train No: 20607
  • From/To: Chennai – Mysuru
  • Train No: 20608
  • To/From: Mysuru- Chennai
  • Train No: 20834
  • From/To: Secunderabad – Visakhapatnam
  • Train No: 20833
  • To/From: Visakhapatnam – Secunderabad
  • Train No: 20901
  • From/To: Mumbai Central- Gandhinagar CAP
  • Train No: 20902
  • To/From: Gandhinagar CAP -Mumbai Central
  • Train No: 20977
  • From/To: Delhi Cantt – Ajmer
  • Train No: 20978
  • To/From: Ajmer- Delhi Cantt
  • Train No: 20825
  • From/To: Bilaspur Junction – Nagpur Junction
  • Train No: 20826
  • To/From: Nagpur – Bilaspur Junction

अब तक कितनी वंदे भारत ट्रेन चल चुकी है?

अब तक की 14 जैसी वंदे भारत ट्रेन चल चुकी है.

वंदे भारत ट्रेन कौन कौन से रूट पर चलती है?

कटरा से नई दिल्ली, मैसूर से चेन्नई, वाराणसी से नई दिल्ली, सोलापुर से मुंबई, विशाखापट्टनम से सिकंदराबाद, शिरडी से मुंबई रूट पर चलती है.


वंदे मातरम ट्रेन की स्पीड क्या है?

वंदे मातरम ट्रेन की स्पीड 84.48 किलोमीटर प्रति घंटा है.

वंदे भारत ट्रेन किस इंसान ने बनाया है?

वंदे भारत ट्रेन सुधांशु मनी ने बनाया है.

क्या वंदे भारत में वाईफाई है?

जी, है इसमें ऑनबोर्ड हॉटस्पॉट वाई-फाई भी है. 

This Post Has One Comment

Leave a Reply